मऊ:एसडीएम सुमित सिंह ने रुकवाया अतिक्रमण कर निर्माण
घोसी तहसील के धनौनी रामपुर में आबादी की भुमि पर हो रहे निर्माण को रुकवाते एसडीएम सुमित सिंह।
घोसी/मऊ:तहसील क्षेत्र के धनौनी रामपुर में आबादी की भूमि पर हो रहे अतिक्रमणनिर्माण की सूचना मिलने पर एसडीएम सुमित सिंह ने मौके पर पहुंच कर हो रहे अतिक्रमण को रुकवा दिया।
तहसील क्षेत्र के धनौली रामपुर गांव में गाटा संख्या1046 एवं1047 जो कि सार्वजनिक आबादी की भुमि है।जिसपर गांव के ही राजेश,कमलेश एवं विश्वजीत अतिक्रमण कर निर्माण कार्य करा रहे थे।जिसकी सूचना लोगो ने एसडीएम सुमित सिंह को दिया।लेखपाल के रोकने पर निर्माण कार्य रुका नही।इसको संज्ञान में लेकर एसडीएम स्वंम मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य रुकवा दिया।इस सम्बंध में एसडीएम सुमित सिंह ने बताया कि धरौली रामपुर में सार्वजनिक आबादी1046 एवं1047 पर अवैध निर्माण की शिकायत पर मौके पर पहुंच कर सीमांकन के बाद ही निर्माण कार्य करने की सख्त हिदायत दी गई।