भदोही:ज्ञानालय से युवाओं को अपने ज्ञान को बढ़ाने का मिलेगा मौका: बीडीओ

सांडा ग्राम सभा के पंचायत भवन में युवा शिक्षण केंद्र का किया गया शुभारंभ

Report:Ashraf sanjari

भदोही। मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान और वेल्सपन फाउंडेशन फॉर हेल्थ एंड नॉलेज के सयुंक्त तत्वाधान मे सुरियावां ब्लॉक के सांडा ग्राम सभा के पंचायत भवन में युवा शिक्षण केंद्र का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी सुधाकर दुबे ने बुधवार को किया। जहां पर बच्चों, युवाओं, महिलाओं सहित कुल 300 लोग उपस्थित रहें।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी ने कहा कि युवा शिक्षण केंद्र में सांडा ग्रामसभा और आसपास के ग्रामसभा के बच्चों को स्कूल, सरकारी भर्तियों व कंप्टीशन इत्यादि की तैयारी करने के लिए निःशुल्क किताबें ज्ञानालय से मिलेंगी। जो जिलाधिकारी की अति महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा कि हम सभी यह चाहते है कि गांव का बच्चा बच्चा इस केंद्र का लाभ उठाए। पढ़ लिखकर अपने गांव का नाम ऊंचा करे। इसके लिए सभी बच्चों और युवाओं को सकारात्मक सोच, अपने लक्ष्य का निर्धारण, निरंतरता, समय प्रबंधन एवं कड़ी मेहनत करना बहुत ही जरुरी है। ग्राम प्रधान अरविंद उर्फ छोटू ने कहा कि हम चाहते ही हमारे ग्रामसभा के बच्चों को इस केंद्र से यह लाभ मिलेगा। उनको पढ़ने के लिए दूर जाना नही पड़ेगा। गांव के अंदर ही जरूरत की पुस्तकें उन्हें पढ़ने के लिए मिल जाएगी जिससे वे अपने भविष्य को देखने, सोचने और उसपर अमल करने का मौका मिलेगा। उन्होंने एक नारा दिया पढ़ेगा भदोही तो बढ़ेगा भदोही। वेलस्पन से सत्येंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि सुरियावां ब्लॉक के 5 गांवो में परियोजना का संचालन किया जा रहा है। जिसमे शिक्षा एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसी को ध्यान रखते हुए गांवों में युवा शिक्षण केंद्र का विचार आया था। इसमें सरकार का योगदान काफ़ी सराहनीय है। जिस कारण इस गांव के केंद्र में बच्चों और युवाओं को आगे बढ़ने और अपना उज्जवल भविष्य बनाने के सपने को पूरा करने का मौका मिलेगा।
इस मौके पर एडीओ पंचायत राजनाथ, प्रधानाचार्य राहुल कुमार पाठक, वेल्सपन के कुंदन सिंह, अभिनित मिश्र, विकास कुमार, उमाशंकर, जितेंद्र, केशा, सरिता मौर्य, अमित राजकुमार, कर्मबली, अंकित यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन रीता सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन अंकित कुमार द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button