निर्वाचन कार्य में शिथिलता व लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त: एडीएम,विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जेंडर रेशियों बढ़ाने पर दिया गया जोर
Laxity and carelessness in election work will not be tolerated: ADM, emphasis laid on increasing gender ratios under special brief review programme.
भदोही। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जेंडर रेशियों बढ़ाने के लिए एसडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य द्वारा गुरुवार को भदोही विधानसभा के अंतर्गत बूथ संख्या 123 व 124 पूर्व माध्यमिक विद्यालय सदौपुर जहां जेंडर रेशियों सबसे कम 799 व 816 है। वहां पर ग्रामवासियों के समक्ष मतदाता सूची पढ़ते हुए बताया गया कि वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर जनपद का जेंडर रेशियों 950 होना चाहिए। जबकि वर्तमान में 912 ही है।
इस दौरान एसडीएम औराई बरखा सिंह ,भदोही भान सिंह, ज्ञानपुर अरुण गिरी द्वारा सभी डिग्री कॉलेज में फॉर्म 6 वितरित करवाते हुए 18 वर्ष की हो रही लड़कियों सहित युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया। तीनों तहसील सभागार में संबंधित एसडीएम द्वारा बैठक कर बीएलओ, कोटेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए फार्म 6 के द्वारा महिला मतदाताओं को जोड़ने पर बल दिया गया।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि बूथवार समीक्षा करें। कम से कम उतने फॉर्म अवश्य जोड़े जिससे जेंडर रेशियों 950 हो जाए। सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि डोर टू डोर संपर्क कर मतदाता सूची में महिला सहित पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण करना सुनिश्चित करें। निर्वाचन कार्यों में शिथिलता व लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जेंडर रेशियों में सुधार करना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए हमें सभी संबंधित अधिकारियों, कर्मचारी को मिलकर काम करना होगा।