आजमगढ़:घर से भागे प्रेमी-प्रेमिका को पुलिस ने पकड़ा,लाई थाने प्रेमी को छोड़ा लड़की को किया बंद, परिजनों ने किया सड़क जाम
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़:घर से भागी लड़की लड़के को हिरासत में लेने के बाद लड़की को थाने में बैठने लड़के को थाने से छोड़ने का आरोप, लड़की के परिजनों ने किया सड़क जाम कर हंगामा,अहरौला थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के लगभग डेढ़ दर्जन महिला पुरूष गुरुवार को चार बजे शाम को अहरौला थाने के गेट पर पहुंच कर थाने के गेट के सामने सड़क पर लेट कर अहरौला बुढ़नपुर मार्ग को जाम कर दिया कुछ ही देर बाद दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।बताते चलें पकड़ी गांव निवासिनी मीरा देवी पत्नी शिवलाल डेढ दर्जनों महिला और पुरुषों के साथ गुरुवार को लगभग 4:00 बजे शाम को थाने के गेट पर पहुंचकर बूढ़नपुर अहरौला मार्ग को जाम कर दिया थाने के गेट के सामने जाम लगे होने की सूचना थाना के लोगों को मिली तो उनके हाथ-पाव फूलने लगे जाम के लगभग 40 मिनट बाद मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष अहरौला सुनील कुमार दुबे महिलाओं से बात करने की कोशिश की लेकिन महिलाओं के द्वारा पुलिस पर आरोप लगाया गया कि बीते 28 जनवरी को उनकी 20 वर्षीय लड़की अमेठी के एक युवक के साथ घर से जेवर गहने लेकर फरार हो गई थी जिसका मुकदमा थाने में दर्ज कराया गया था आरोप है अहरौला पुलिस 30 जनवरी को लड़के और लड़की को बरामद कर लिया जहां बरामद करने के बाद दोनों को थाने पर ले आई लड़की के परिजनों का आरोप है की पुलिस ने लड़के को थाने से तो छोड़ दिया लेकिन मेरी लड़की को बुधवार से ही थाने पर बैठे हुए हैं परिजनों की मांग थी जब हम हमारी लड़की जिस लड़के के साथ गई पुलिस उसी इस लड़के से लड़की की शादी कराये लेकिन पुलिस ने ऐसा ना कर लड़की को 24 घंटे से थाने में बैठ कर लड़के को उसके परिजनों को भेज दिया। थानाध्यक्ष के काफी समझाने के बाद लगभग सवा घंटे के बाद परिजन जाम खत्म किया और चेतावनी दी कि अगर पुलिस लड़के को बुलाकर लड़की की शादी नहीं करवाती है तो हम लोग पुनः जाम करने को बाध्य होंगे। ।