स्टॉफ ऑफिसर मुख्य सचिव ने किया प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण, छात्रों को दी प्रेरणा। 

 

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।

 

देवरिया । स्टॉफ ऑफिसर मुख्य सचिव रवींद्र कुमार (आईएएस) ने आज रुच्चापार स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रों से संवाद करते हुए उन्हें पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। ठंड के प्रकोप को देखते हुए उन्होंने जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए और ठंड से बचाव के उपायों पर जागरूकता भी फैलाई।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें उनकी प्रतिभा और आत्मविश्वास झलका। साथ ही, विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

रवींद्र कुमार ने इस अवसर पर कहा, “देवरिया में मिले प्रेम को मैं कभी भूल नहीं पाता हूं। यहां आकर मुझे अपनों के बीच होने का अनुभव होता है। मैंने इस विद्यालय को गोद लिया है, और इसकी हर समस्या का समाधान करना मेरी प्राथमिकता है। पठन-पाठन का बेहतर माहौल बनाए रखने के लिए जो भी संसाधनों की आवश्यकता होगी, उसे उपलब्ध कराया जाएगा।”

सीडीओ के कार्यकाल के दौरान उन्होंने इस विद्यालय को जनसहयोग से आधुनिक स्वरूप प्रदान किया था। स्मार्ट क्लास, सोलर लाइट, आरओ जल सुविधा, पोषण वाटिका गार्डन जैसी सुविधाओं से सुसज्जित यह विद्यालय आज कान्वेंट स्कूलों को भी मात देता है।

इस अवसर पर एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक नित्यानंद चौबे सहित विभिन्न अधिकारी, प्रबुद्धजन और स्थानीय लोग उपस्थित थे। सभी ने रविन्द्र कुमार के प्रयासों की सराहना की और सरकारी विद्यालयों के विकास के प्रति उनके योगदान को प्रेरणादायक बताया।

Related Articles

Back to top button