आजमगढ़:कुरान शरीफ मुकम्मल किया पांच साल की उम्र में
रिपोर्ट:शमीम अहमद
मड़ियाहूं,जौनपुर। स्थानीय नगर के वार्ड मिर्दाहा मोहल्ला के निवासी इमरान अहमद खान उर्फ गुड्डू की पुत्री नमीरा सिद्दीकी ने महज पांच साल की उम्र में कुरान शरीफ मोकम्मल किया। उनके आवास पर मोहल्ले वालों से लेकर रिस्तेदारों का शुभकामनाएं देने के लिए पुष्प गुच्छ लेकर पहुँच रहे हैं।सभी ने आशीर्वाद के साथ साथ हौसला अफजाई की । और मोहल्ले वालों से रिस्तेदारों तक खुशी का माहौल बना हुआ है।