अमरावती:राजवीर संघटना फिर हुआ आक्रामक,धारणी मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सौंपा निवेदन

शौकतउल्लाह एवं गफ्फार कुरैशी ने धारणी की जनता हेतु उठाए कड़क कदम

मिश्रीलाल मालवीय के घर से तापी प्रेस तक के रास्ते का काम नहीं होने पर होगा तीव्र आंदोलन—शौकतउल्लाह/गफ्फार कुरैशी का इशारा

अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट,
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र

धारणी :-राजवीर जनहित संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार के मार्गदर्शन में संपूर्ण अमरावती जिले भर में राजवीर संघटना बड़ी मजबूती के साथ कदम बढ़ा रहा है इसी तर्ज पर राजवीर जनहित संघटन के धारणी तालुका शहर अध्यक्ष शौकतउल्लाह एवं धारणी तालुका शहर सचिव गफ्फार भाई कुरेशी के नेतृत्व में फिर एक बार धारणी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को स्मरण पत्र देकर जनता के हित में योग्य कदम उठाने के लिए याद दिलाया शौकतउल्लाह एवं गफ्फार भाई कुरैशी ने स्मरण पत्र में मुख्य कार्यकारी अधिकारी को यह बताया है कि दिनांक 24.7.2023 को इससे पूर्व भी जनता के हित में मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निवेदन सौंप कर यह मांग की गई थी कि मिश्रीलाल मालवीय के घर से होते हुए तापी प्रेस तक के रास्ते का काम आधा अधूरा पड़ा हुआ है इस रास्ते का काम पूरी तरह करने की मांग की थी परंतु अधिकारियों की अदला बदली के कारण मिश्रीलाल के घर से लेकर तो तापी प्रेस तक के रास्ते का काम पूरा नहीं हो पाया इस रास्ते का तुरंत बंद काम करने की मांग राजवीर संघटना ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी से की है इतना ही नहीं तो राजवीर संघटन के धारणी तालुका शहर अध्यक्ष शौकतउल्लाह एवं धारणी तालुका शहर सचिव गफ्फार भाई कुरेशी के नेतृत्व में उनकी टीम ने मांग मंजूर नहीं होने की आवाज में तीव्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है राजवीर संघटना की आंदोलन के इशारे पर तुरंत ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने रास्ते का भांग काम करने का आश्वासन दिया है इस समय गफ्फार कुरैशी, डॉक्टर नईम शेख, डॉक्टर बासित शेख, फरहान गौरी, अली असगर हुसैन, मुंशी भाई, तारा सिंह, गुफरान भाई, सोहेल मास्टर, शिवलाल भैया, आसिफ खान के अलावा सैकड़ो कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं नागरिक उपस्थित थे,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button