अमरावती में मुक्ताई अंध कल्याण संघ द्वारा दिव्यांग विद्यार्थीयों को ड्रेस निराधार महिलाओं को साड़ी का वितरण

अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की खास रिपोर्ट

अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
(अमरावती

दिनांक 28 जनवरी 2024 को रविवार के दिन मुक्ताई अंध कल्याण संघ द्वारा अमरावती शहर के वॉल कंपाउंड परिसर के धर्मदाय कॉटन फंड हांँल में दिव्यांग महिला व निराधार महिलाओं का कार्यक्रम आयोजित किया गया था उसी के साथ दिव्यांग बच्चे गोर गरीब विद्यार्थी जिनकी उम्र दो से 12 वर्ष के लड़कों और लड़कियों को कार्यक्रम के अध्यक्ष की उपस्थिति में आयोजको द्वारा विद्यार्थियों को ड्रेस और महिलाओं को साड़ी का वितरण किया गया है।सांध्य दैनिक दिव्य दुनिया व दैनिक सत्ता शासन के कार्यों की सफलता से अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग या मराठी वूतपत्र इनके संयुक्ता की ओर से सदभावना कार्यक्रम आयोजित किया गया था इस कार्यक्रम का मकसद दिव्यांग महिला व निराधार महिला को महिला सवरक्षण व महिलाओं के अधिकारो के बारे में जानकारी देना था उन्हें सरकार की उपलब्ध की गई योजनाओं का लाभ लें दिव्यांग लोग किसी भी तरीके से उद्योगगण उनकी मदद के लिए सामने आये लाभदायक हो साबित हो किसी भी तरीके से दिव्यांग लोगों को मदद मिल सके इस पर भी ( निंदा ) चर्चा की गई इस कार्यक्रम में मुक्के अंधे, लंगडे, बहेरे दिव्यांग निराधार के महिलाऐं विद्यार्थी बहुत ज्यादा तादाद कार्यक्रम में शामिल हुए थे कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग महिलाओं को साड़ी और बच्चों को ड्रेस का वितरण किया गया जिससे दिव्यांग लोगों में एक खुशी का माहौल दिखाई देने लगा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य आयोजक, मुक्ताई अंध कल्याण संघ के अध्यक्ष, अंध सुखदेव गेंदालाल वाघमारे, उपाध्यक्ष मारोति सरोदे, आयोजक संजय तायडे , उमेश मेकर , खंडेश्वर सरोदे सिद्धार्थ उके, विष्णुपंत गवली, पत्रकार संदीप वानखडे परतवाड़ा टाइम, पत्रकार इमरान पठान चांदूर बाजार, पत्रकार सैयद गनी अचलपुर, दैनिक सत्ता शासन अखबार के संपादक, शुभम मेश्राम, विद्यार्थी छोटे बच्चे और और अंध मूकबधिर महिलाएं पुरुष बड़ी संख्या में मुक्ताई अंध कल्याण संघ के कार्यक्रम में संघ के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button