आजमगढ़:तहसील में ईवीएम पर मतदान कर हुई जांच
फूलपुर/आजमगढ़:ईवीएम मशीन को लेकर लोगों के बीच चल रहे भ्रम और शंकाओं को दूर करने के लिए फूलपुर तहसील सभागार में ईवीएम मशीन से लोगों को मतदान कराकर वीवी पैड मशीन से निकलने वाली पर्ची निकालकर लोगों को दिखाया जा रहा है। तीन दिन के भीतर लगभग 350 लोगों ने मतदान कर वी वी पैड मशीन को परखा।यह प्रदर्शन आने वाले मतदाता दिवस तक जारी रहेगा।मंगलवार को लगभग 80 लोगों ने ईवीएम मशीन के बटन पर बने प्रतीक चिह्नों का बटन दबाकर मतदान किया।इस संबंध में एसडीएम एसपी सिंह ने बताया कि पिछले तीन दिन के भीतर काफी संख्या में लोगों ने वी वी पैड पर मतदान करके ईवीएम मशीन को परखा है।यह ट्रायल आगे भी चलेगा।