आजमगढ़:प्रेमी युगल ने मंदिर में रचाई शादी,एक दूजे के साथ जीने मरने की खाई कसमें
ठेकमा /आजमगढ़।बरदह थाना क्षेत्र दीदारगंज क्षेत्र प्रेमी युगल आजमगढ़ जिले में एक दूसरे के प्यार में डूबे प्रेमी युगल को घर वालों की जब परिजनों ने उनका प्यार स्वीकार नहीं किया तो उन्होंने मिर्जा जगदीशपुर हनुमान मंदिर के प्रांगण में दुर्गा माता के मंदिर पर पहुंच कर शादी रचा ली परिवारों की राजा मंदिर न मिलने के बावजूद प्रेमी युगल ने एक दूसरे का साथ देने की ठानी दोनों प्रेमियों का कहना था कि हम लोगों के शादी के लिए घर वाले राजी नहीं हो रहे थे हमको जान से मारने की धमकी मिल रही थी इसलिए हम कोर्ट द्वारा मैरिज कर लिए थे मंदिर में पहुंचकर प्रेमी युगल ने एक दूसरे को माला पहनना जीवन भर साथ निभाने का वादा किया प्रेमी युगल दुर्गा मां प्रतिमा से आशीर्वाद ली जीवन की नई पारी शुरुआत की दोनों प्रेमी युगल का कहना था हम लोग मार्टिनगंज विद्यालय में पढ़ते थे 8 वर्षों से हम लोगों का प्रेम चल रहा था।