आजमगढ़:अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोबाइल मैकेनिक युवक की मौत
रिपोर्ट: राहुल पांडे
गंभीरपुर /आजमगढ़।आजमगढ़ जौनपुर मार्ग पर गंभीरपुर प्राथमिक विद्यालय के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई बताया जाता है कि गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के सिंघड़ा गांव निवासी विकास कुमार 25 वर्ष पुत्र राममिलन आजमगढ़ में रहकर मोबाइल बनाने का सीखने का कार्य करता था वह सोमवार की रात्रि में आजमगढ़ से आ रहा था कि रात्रि लगभग 10 बजे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पीआरबी 1026 व स्थानीय लोगों ने 108 नंबर एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई मृत्यु की सूचना पर परिवार के लोगों करो बुरा हाल था मां तारा देवी दहाड़े मार कर रोने लगी। मृतक के पिता राममिलन रोजी-रोटी के लिए मुंबई में रहते हैं।वह पांच भाई बहनों में तीसरे नंबर का था।