आजमगढ़:क्षेत्र के चकिया चक मुर्तुजा गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गरीबों को बांटा कम्बल
रिपोर्ट: शिवम सिंह
मार्टीनगंज-आजमगढ़ दीदारगंज क्षेत्र के चकियां चक मुर्तजा गांव में भाजपा जनों ने दरियादिली दिखाई और गांव के अति गरीब और असहाय लोगों को कम्बल बितरीत किये और आगे भी गरीबों व असाहयो की मदद करने की बात कही जब की ठंड काफी हैं और मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों मे ठंड बढ़ने की संभावना जताई है ऐसे मे भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा गरीबों असाहयो की मदद करना सराहनीय कदम है और भाजपा जिला कोषाध्यक्ष लालगंज दिनेश जायसवाल की अगुवाई मे कम्बल बितरीत कार्यक्रम किया गया तथा इस अवसर पर सेक्टर संयोजक पल्थी विकास सिंह नें बिषई राम, शब्बू राम, अनारा देवी, मीरा देवी,जयराम, मोलई राम, बाबूलाल तथा संदीप गौतम आदि गरीबों को कम्बल वितरित किए।