बैतूल के लोगों को सोमवार के लिए ट्रैफिक पुलिस ने किऐ बडे बदलाव
Traffic police made big changes for Monday
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
बैतूल के लोगों को सोमवार के लिए ट्रैफिक में किए गए बदलाव के चलते सावधान रहना होगा। लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को जेएच कालेज से मतदान दलों को सामग्री का वितरण करने के बाद रवाना किया जाएगा। इसके चलते शहर में टैफिक व्यवस्था में भारी फेरबदल किया गया है। रविवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने जेएच कालेज स्थित मतदान सामग्री के वितरण स्थल का
निरीक्षण किया। उनके साथ स्वीप के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी अक्षत जैन, पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मकसूद अहमद भी उपस्थित थे पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया ने बताया कि मतदान सामग्री वितरण के कारण सोमवार छह मई को जेएच कालेज मार्ग पर यातायात एवं दुकानें, बाजार प्रतिबंधित रहेगे। ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। ताप्ती क्लब (टेनिस कोर्ट) पर सेक्टर मजिस्ट्रेट मोबाईल, सेक्टर पुलिस मोबाईल, मतदान दल एवं मतदान सामग्री वितरण में लगे अधिकारियों/ कर्मचारियों के वाहनों की चार पहिया वाहन पार्किंग होगी गायत्री शक्ति पीठ प्रांगण में सेक्टर मजिस्ट्रेट मोबाईल, सेक्टर पुलिस मोबाईल, मतदान दल एवं मतदान सामग्री वितरण में लगे अधिकारियों/ कर्मचारियों के चार पहिया वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जेएच कालेज सरकारी आवास प्रांगण में सेक्टर मजिस्ट्रेट मोबाईल, सेक्टर पुलिस मोबाईल, मतदान दल एवं मतदान सामग्री वितरण में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों के दो पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
आमला, हमलापुर, खंडारा की ओर से आने वाले वाहन को कालेज चौक से होते हुए शहर के गंज क्षेत्र एवं कोठी बाजार क्षेत्र जाना चाहे वो वाहन परिवर्तित मार्ग हमलापुर चौक से खंजनपुर दादाजी धुनीवाले मंदिर मार्ग होते हुए जा सकेंगें। चक्कर रोड एवं रानीपुर रोड से गणेश चौक होकर गंज क्षेत्र जाने वाले वाहनों का परिवर्तित मार्ग साई मंदिर के सामने वाले रोड से लल्ली चौक होते हुए जा सकेंगें। हमलापुर, खंडारा, आमला की ओर जाने वाले वाहन खंजनपुर होते हुए जा सकेंगे गुप्ता माल गंज क्षेत्र बी.एस.एन.एल ऑफिस के सामने वाली रोड से होकर कोठी बाजार क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहन परिवर्तित मार्ग हाउसिंग बोर्ड कालानी से रेनबसेरा चौक होते हुए जा सकेंगे।