अमरावती:अचलपुर शहर के सहारा लॉन में6 जोड़ों की इज्तेमाई शादीया हुई संपन्न

तंजिम सिराते मुस्तकीम का आयोजन

 

अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट

परतवाड़ा
दिनांक 28 जनवरी को ऐतिहासिक अचलपुर शहर के सहारा लॉन में 6 जोड़ों की मुस्लिम धार्मिक समाज के 6 जोड़ों की इज्तेमाई शादियों के विवाह समारोह का कार्यक्रम हुआ संपन्न, इस समारोह में मुस्लिम समाज के सभी अमीर व गोर गरीब वर्ग के लोगों ने भाग लिया था बता दे के अचलपुर परतवाडा जुड़वा शहर ही नहीं कल के तालुका और जिला स्तर पर से भी लोगों ने इज्तेमाई शादियों में प्रवेश किया विवाह समारोह के समय आए हुए सभी मेहमानों ने दूल्हा दुल्हन को और परिवार वालों को मुबारकबाद पेश की इसी तरह शादी के साथ शादियों का इंतजाम किया जाए ताकि मुस्लिम समाज के गोर गरीब वर्ग के लोग शादियों से वंचित न रह सके किसी भी परिवार के लिए विवाह समारोह का आयोजन करने के लिए काफी पैसा और समय खर्च करना पड़ता है। कई बार शादी समारोह का आयोजन करते-करते परिवार आर्थिक तंगी का भी सामना करते हैं। ऐसे
सभी हालातों को देखते हुए, समाज में एकता और सामाजिक सौहार्द्रता बनाये रखने के उद्देश्य से अचलपुर शहर के सहारा लॉन में तंजीम सिराते मुस्तकीम द्वारा आयोजित इज्तेमाई शादी समारोह में 6 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। इज्तेमाई शादी समारोह में

1) मोहम्मद अकील बिंत शेख हबीब इंद्रा नगर अकोट
नूर सबा बिंत शेर खान इफ़्तेकर प्लाट अकोट
2) शेख कलीम शेख सदिक इस्लाम पूरा मोर्शी
नसरीन बानो नजीर खान चाँद नगर अचलपुर
3 ) अलीम शाह रशीद शाह नौगजे प्लाट अकोट
फलक अंजुम नूर शाह हिरापूरा अचलपुर
4 ) सैय्यद मुदास्सीर सैय्यद सैय्यद मुजफर हुसैन ताज नगर अमरावती
अर्शीया अंजुम मोहम्मद हनीफ सरमसपुरा अचलपुर
5 ) शेख नवेद शेख फिरोज( नेर पंसोपत ) फराना अंजुम शेख अकबर( शेख पूरा परतवाड़ा )
6 शेख जावेद शेख फिरोज( नेर पंसोपत )फिजा अंजुम शेख अकबर (शेख पूरा परतवाड़ा )
यह जोड़े विवाह बंधन मे बंधे इसलिए अवसर पर तंजिम सिराते मुस्तकीम फाउंडेशन के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद साबिर उल कादरी, मुजफ्फर हुसैन माजी उपाध्यक्ष चांदुर बाजार, रम्मू भाई, ममदु राजा,सलीम शाह,पत्रकार मोईन चौहान,मुस्तफ़ा नवाब,मतीन भाई, छोटू भाई,अशफाक आदि सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे बता दे की हर वर्ष आयोजित होने वाले इसलिए इज्तेमाई शादी समारोह मे अचलपुर के विधायक बच्चू कडू खास तौर पर उपस्थित रहते है परंतु इस वर्ष किसी कारण वर्ष वे समारोह मे उपस्थित नहीं हो पाये परंतु उन्होने सभी नवविवाहित जोड़ो क़ो शादी की बधाई दी है इसलिए आयोजन क़ो सफल बनाने के लिए तंजिम सिराते मुस्तकीम सहित युवा कार्यकर्ताओ ने अथक परिश्रम किये है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button