देवरिया:लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को है अभिव्यक्त की आजादी:अद्वैत मिश्रा
अभिव्यक्त की आजादी के लिए लड़ा गया स्वतंत्रता आंदोलन -- आंजनेय दास महाराज
बरहज देवरिया। अनंत पीठ आश्रम में अभिव्यक्त की आजादी पर बढ़ते संकट विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।उक्त अवसर पर संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता एडवोकेट अद्वैत मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया को अभिव्यक्त की आजादी है ।उक्त बातें हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र राघव वाणी समाचार पत्र के दसवें स्थापना दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है ।पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता करना चाहिए पीत पत्रकारिता से बचना चाहिए। पत्रकार अपने पत्रकारिता धर्म का निर्वहन करे।
समारोह को संबोधित करते हुए अनंत पीठ आश्रम के पीठाधीश्वर आञ्जनेय दास जी महाराज ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि आज की दौर की पत्रकारिता और आजादी के आंदोलन के समय की पत्रकारिता में काफी परिवर्तन हुआ है। कहीं ना कहीं पत्रकारिता अपने उद्देश्य से भटक गई है।
इसके लिए आवश्यक है कि पत्रकार निष्पक्ष होकर समाचारों का संकलन करें।पत्रकार समाज के आईना होते हैं समाचार पत्र में छपी खबरों पर आम जनता का भरोसा होता है। उन्होंने आगे कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता कुछ पूंजीपति घरों के हाथ में संचालित हो रही है। जिसके कारण आज व्यवसायिकता के दौर में पत्रकारिता अपने मिशन से विचलित होती भी नजर आ रही है।
समारोह को प्रमुख रूप से डॉक्टर ओपी शुक्ला, अंकित सेवा संस्थान की सावित्री राय ,श्री कृष्ण इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रेम शंकर पाठक, विपुल तिवारी, रमेश तिवारी अनजान, महातम पाण्डेय,एडवोकेट राजेश त्रिपाठी, रामविलास प्रजापति, प्रदीप चौरसिया ,डॉक्टर आदित्य नारायण गुप्ता, अरविंद त्रिपाठी मंगल मणि त्रिपाठी ने संबोधित किया ।इस अवसर पर अग्मेश शुक्ला ,ओंकार सिंह, बंधन प्रसाद, गजानंद मौर्य ,भगवान उपाध्याय, रामनिवास उपाध्याय, रंजना तिवारी, जनार्दन पाण्डेय,अरुण मिश्रा, विजय सिंह रिंकू , प्रदीप चौरसिया, पवन पाण्डेय,शुक्ला ,सुनील यादव, विजय उपाध्याय, स्थानीय थाने के उप निरीक्षक सुभाष यादव, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, महिला कांस्टेबल पूनम यादव ,एवं रेशु ,मौजूद रहे। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि के द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ।स्वागत गीत प्रदीप शुक्ला ने प्रस्तुत किया मंगलाचरण उप संपादक विनय मिश्र ने किया अंत में आगत अतिथियों का स्वागत सम्पादक सत्य प्रकाश पाण्डेय ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया राघव वाणी समाचार पत्र के दसवें स्थापना दिवस पर आगंतुक अतिथियों के प्रति विनय मिश्र ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन उदय प्रताप सिंह ने किया।
संवाददाता
बरहज ,देवरिया।