Mumbai news:महात्मा फुले शिक्षण संस्था धारावी मे शानदार गणतंत्र दिवस
रिपोर्ट/अजय उपाध्याय
महात्मा फुले शिक्षण संस्था धारावी द्वारा संचालित राजे शिवाजी विद्यालय प्राथमिक विभाग व पूर्व प्राथमिक विद्यालय , छत्रपति शिवाजी विद्यालय माध्यमिक विभाग, मनोहर जोशी कॉलेज के संयुक्त प्रयत्नो से २६ जनवारी २०२४ , के दिन विद्यालय के प्रांगण में भारत का ७५ वा गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया ।कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथी छत्रपति शिवाजी विद्यालय की शिक्षिका शुभांगी कैलास शिंदे , के शुभ करकमलो से ध्वजारोहण किया गया । इस अवसर पर विद्यार्थियो ने विविध मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । देशभक्ती पूरक गीतो व दमदार भाषणो से संपूर्ण परिसर भावाविभोर हो गया। संस्था के तेज तर्रार ट्रस्टी प्रमोद माने ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि आज के विद्यार्थी आने वाले कल के सुजान नागरिक होंगे , देश के प्रति अपने जिम्मेदारियों को बखूबी से समझेंगे ।इस अवसर पर महात्मा फुले शिक्षण संस्था के अध्यक्ष पूर्व विधायक बाबुराव माने , संस्था के सचिव . दिलीप शिंदे ,संस्था कोषाध्यक्ष व स्पैरो शेल्टर संस्था के अध्यक्ष प्रमोद माने ,छत्रपति शिवाजी विद्यालय की मुख्याध्यापिका श्रीमती वीणा दोनवलकर. अंग्रेजी विभाग की मुख्याध्यापिका स्वाती होलमुखे , प्राथमिक विभाग की मुख्याध्यापिका श्रद्धा माने , मनोहर जोशी कॉलेज के प्राचार्य कमलेश सोनपसारे सर्व शिक्षकवृंद , शिक्षकेतर कर्मचारी व सभी विध्यार्थी उपस्थित थें । विद्यार्थीयो को अल्पोहार प्रदान कर कार्यक्रम का समापन किया गया.