Azamgarh news:सावन माह के द्वितीय सोमवार को कलाकार एसोसिएशन द्वारा शिव महोत्सव का किया गया आयोजन
रिपोर्ट:राहुल पांडे
आजमगढ़:श्री बाबा पड़ेश्वर नाथ जी शिव मंदीर मोजरा पुर मे सावन के पावन महापर्व पर द्वितीय सोमवार को आजमगढ़ कलाकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित शिव महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर प्रबंधक श्री रामचंद्र यादव साहित्यकार पत्रकार संजय पांडे मतोष यादव एवं मंदिर पुजारी श्री महेंद्र दास जी के द्वारा मंत्र उच्चारण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई तत्पश्चात लोकप्रिय गायक कलाकार राजेश रंजन ने अपने समिति की तरफ से मंदिर पुजारी श्री महेंद्र दास जी एवं श्री रामचंद्र यादव श्री संजय पांडे मंतोष यादव जी को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया वही चरण छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया कार्यक्रम मैं बतौर अतिथि पहुंचे दर्शन पूजन के लिए पूर्व मंत्री सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव जी को सभी कलाकारों ने मिलकर अंगवस्त्रम एवं सम्मान पत्र देकर सम्मान किया वही सदर विधायक ने भी सभी कलाकारों को अंगवस्त्रम एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया और मंच से कहा भी कि पूजा पाठ करना हर व्यक्ति को चाहिए पूजा पाठ में भगवान बसते हैं साथ-साथ आदमी को अपना कर्म करना चाहिए कर्म प्रधान है ऐसा कहकर कलाकारों को एक नई दिशा देने का काम किया कार्यक्रम में दूर-दूर से कलाकार आए हुए थे कार्यक्रम में लोक गायिका बरखा मिश्रा सरगम अंजलि चौहान सीमा चौहान ज्योति पांडे प्रिया गोड सत्य नारायण दास विपिन पांडे शशि उपाध्याय राजेश रंजन दर्जनों कलाकारों ने अपने मीठे मीठे भजन सुना कर भगवान भोलेनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई।