मऊ:विद्युतसबस्टेशनमें 10एमवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर लगने से सुचारू बिजली आपूर्ति:एक्सईन आशीष सेठ
घोसी विद्युत वितरण उपकेन्द्र में एक्सईन आशीष सेठ के देखरेख में 10 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर को लगवाते कर्मचारी।
रिपोर्ट: अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:विद्युत उपकेंद्र घोसी में 5एमवीए के ट्रान्सफार्मर की जगह 10एमवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर लगने की प्रक्रिया शुरू हो से लोगो को सुचारू रूप से बिजली मिलेगी। दुने क्षमता के ट्रांसफार्मर लगने के चलते शनिवार को 10बजे रात्रि में बिजली आने की संभावना रहेगी।इसके चलते क्षमता वृद्धि से लोगो को बहुत सहूलियत होगी।इसको लेकर लोगो नेऊर्जामंत्री एके शर्मा के प्रति आभार जताया है।घोसी नगर से सटे चीनीमिल के पास स्थित विद्युत उपकेंद्र में वर्तमान में पांच पांच एमवीए के दो ट्रांसफॉर्मरों कुल 15 एमवीए से नगर क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति होती थी।जिसके चलते विद्युतसबस्टेशन में लोड के अनुसार कम क्षमता के ट्रान्सफार्मर होने के चलते उपभोक्ताओं को फाल्ट आदि की समस्या से परेशान होना पड़ता था।इसको संज्ञान में लेकर ऊर्जामंत्री एके शर्मा ने क्षमता वृद्धि कराकर 10एमवीए क्षमता का ट्रान्सफार्मर लगाने की मंजूरी दी।शनिवार को दो क्रेनों की मदद से पुराने5एमवीए के ट्रांसफार्मर को हटवाने के साथ 10एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई।
इस सम्बंध में अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण घोसी आशीष सेठ ने बताया कि 92लाख रुपये की लागत से 10एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।अब यहां10की जगह 15एमवीए के ट्रांसफार्मर क्षमता हो जाएगी।उपभोक्ताओं को बहुत सहूलियत होगी।ट्रांसफार्मर को स्थापित करने की प्रक्रिया में अधिशाषी अभियंता आशीष सेठ,अवर अभियंता अजय त्रिवेदी, एसडीओ,बृजेशयादव,तेजबहादुर यादव, राजेश्वर, इमरान,प्रवीण शर्मा आदि कर्मचारी लगे रहे।