करीमुद्दीनपुर स्थित चाय नास्ते की दुकान में रात में लगी आग।सबकुछ नष्ट
घोसी नगर के करीमुद्दीनपुर में रेस्टोरेंट में लगी आग में जलकर नष्ट दुकान।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी।घोसी नगर के करीमुद्दीनपुर बगही स्थित रेस्टोरेंट,मिठाई की दुकान में वृहस्पतिवार की रात्रि12बजे के आसपास आग लगने से दुकान में रखे फ्रीजर सहित सभीसामान जल कर नष्ट हो गया।घटना की सूचना पाकर घर से आये दुकानदार प्रमोद प्रजापति ने लोगो के सहयोग से एवं सूचना पर फायरब्रिगेड की गाड़ी द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश के बाद भी सभी सामान जलकर खाक हो गया।दुकानदार प्रमोद प्रजापति ने बताया कि ढाई लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।इसको लेकर गांव में हुई रंजिश को लेकर आगजनी का आरोप दुकानदार द्वारा लगाया गया।कोतवाली क्षेत्र के भटौली मलिक गांव निवासी प्रमोद प्रजापति एवं विनोद प्रजापति की नगर के मधुबन रोड के करीमुद्दीनपुर बगही में चायनास्ता, मिठाई की दुकान है।वृहस्पतिवार की शाम को गांव में पट्टीदारी में हुए झगड़े को लेकर जल्द ही दुकान को बंद कर गांव स्थित घर चले गए।बताया कि रात्रि में 12बजे के लगभग आग की लपटों को देखकर वहा से गुजर रहे व्यक्ति ने करीमुद्दीनपुर निवासी परिचित को फोन से अवगत कराया।जिसपर उसने प्रमोद प्रजापति को बताया।जिसपर वह साढ़े बारह बजे दुकान पर आगये।देखा कि दुकान से आग की लपटें निकल रही थी।आग इतनी तेज थी कि देखते ही सब कुछ जलकर नष्ट हो गया। दुकानदार प्रमोद प्रजापति ने बताया कि दुकान में रखा फ्रीजर, पंखे,ग्राइंडर मिक्सर, जल्द बना नया काउंटर आदि ढाई लाख रुपये से अधिक के समान जलकर नष्ट हो गए।शंका जाहिर किया कि बुधवार की रात्रि में गांव में हुए मारपीट के आरोपी यह घटना किये है।इसको लेकर कोतवाली में प्रार्थनापत्र दे दिया हूँ।घटना की सूचना पाकर क्षेत्रीय लेखपाल पंकज चौहान ने मौक़ामुआवना कर प्रशासन को रिपोर्ट देने की बात बताई।