मऊ:लकड़ी चुराने का विरोध करने पर मारपीट कर घायल करने को लेकर14के विरुद्ध मुकदमा
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसीमऊ:घोसी नगर से सटे भटौली मलिक गांव में बुधवार की रात चोरी कर लकड़ी लेजाने से मना करने पर गांव के ही एक समुदाय के युवकों ने दूसरे समुदाय के लोगो को मारपीट कर गम्भीररूप से घायल कर दिया।इस सम्बंध में कोतवाली पुलिस ने 14लोगो के विरुद्ध घर मे घुस कर जानलेवा हमला के साथ अपराधिक कानून अधिनियम आदि में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।रात्रि में ही कुछ लोगो हिरासत में लेकर पुलिस जानकारी प्राप्त कर रही है।
भटौली मलिक निवासी रामचीत राजभर के द्वारा दर्ज मुकदमा के अनुसार बुधवार की रात्री10बजे के आसपास वह सो रहे थे तभी खटपट की आवाज सुनकर जागने पर देखा कि की गांव के ही आजम, बेलाल,अदनान,सफीक,इजान, सहनवाज,सादाब ये सभी लोग घर के पास रखी मेरी लकड़ी को चुरा के ले जा रहे थे।रोकने टोकने पर वे सभी गालीगलौज करने लगे।हल्ला मचा ने पर घर का अविनाश दौड़ कर आया, मना करने पर सभी हमलावर हो मारने के लिए उतारू हो गए।हम सभी जान बचाने के लिए घर के अंदर भागे।सभी घर के अंदर घुस कर मारने पीटने लगे।बचाने आयी पत्नी प्रभावती को भी मारने पीटने लगे।चीखपुकार सुनकर पड़ोसी शिवमंगल प्रजापति, रामचंद्र, अविनाश आदि आकर बीच बचाव करने लगे।सभी उनको भी मारने पीटने लगे।शिवशंकर प्रजापति के सिर में गंभीर चोट लगने से वह बेहोश होकर गिर गए।इसी समय हमलावरों के पक्ष में फारूक, फिरोज आलम,मो अली,मो इराद,फैजीया पत्नी शेर अली,उम्मे जैनम पुत्री अनवर हुसैन, इजान,आदि उनके साथ मिलकर इट पत्थर चलाने के साथ मारने पीटने लगे,चिल्लाते हुए जान मारने की धमकी भी दे रहे थे।हम सभी की चीखपुकार से आसपास के लोग आगये।हमलावरों के व्यवहार से अफरातफरी के साथ दहशत का माहौल बन गया।पड़ोस के लोगो ने अपने दरवाजे खिड़की बन्द कर लिए।112 नम्बर पुलिस को सूचना देने पर उसके आने एवं हूटर बजाने पर पर हमसबक दरवाजे को खोल कर बाहर आये।बेहोश पड़े शिवमंगल प्रजापति को पुलिस के सहयोग से 108 एम्बुलेंस से अस्पताल भेजवाया गया।कोतवाली पुलिस रामचीत राजभर की तहरीर पर 14नामजद के विरुद्ध452,308,506,147,337,379,7आपराधिक कानून अधिनियम आदि के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।