जौनपुर:भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
रिपोर्ट-शमीम
मड़ियाहूं, जौनपुर।स्थानीय नगर में भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 25 जनवरी को आयोजित होने वाले नमो नवमतदाता सम्मेलन हेतु नए मतदाताओं से सम्पर्क अभियान को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा की 25 जनवरी 2024 में होने वाले “नमो नव मतदाता सम्मेलन” के लिए अधिक से अधिक नव मतदाता तक पहुँच कर उनका पंजीयन करने की योजना बनायी गयी।
नमो नव मतदाता सम्मेलन के तहत देश भर के 5000 स्थानों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहली बार मतदान करने जा रहे युवाओं से चर्चा करेंगे। इसी क्रम में कुल चार विधानसभा में लगभग 1000 से ज़्यादा नव मतदाता को नमो नव मतदाता सम्मेलन में जोड़ने का लक्ष्य युवा मोर्चा मछली शहर कर रहे हैं।
भाजपा जिला अध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह, जिला महामंत्री स्कंद पटेल,जिला मंत्री पंकज पाठक आदि लोग रहे मौजूद ।