मऊ:बुधवार को नादवासराय विद्युत उप केंद्र से बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:विद्युत वितरण खण्ड घोसी के अंतर्गत नादवासराय विद्युत उपकेंद्र में 11हजार वोल्ट के पैनल बदलने को लेकर बुधवार को इससे संबंधित एकदर्जन से अधिक गांवो की बिजली बाधित रहे गी।अधिशाषी अभियंता घोसी आशीष सेठ ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि नादवासराय विद्युत उपकेंद्र में बुधवार को 11हजार केवी के 5फीडरों के पुराने पैनलो की जगह नये पैनल लगने के चलते नादवासराय बाजार,भोपौरा, कोइरियापार, सरायगंगापवी, रसूल पुर,शियाबस्ती, आदि गांवों की बिजली10बजे सुबह से4बजे शाम तक बाधित रहेगी।