आजमगढ़:ब्लाक परिसर में 47 वर्ष की महिला को कंरेंट की चपेट में आने से मौत,मची सनसनी

रिपोर्ट: अमित सिंह

 

आजमगढ़:ब्लाक परिसर में 47 वर्ष की महिला को कंरेंट की चपेट में आने से मौत,मची सनसनी,मेहनगर थाना के अंतर्गत ब्लाक के समीप शशिकला पत्नी मनोज गोड़ उम्र लगभग 47 वर्ष की कंरेंट लगने से मौत हो गई मिली जानकारी के मुताबिक वहां मौजूद लोगों ने बताया की शशिकला की ब्लाक के समीप समूह की दुकान है जहा पर वह साफ सफाई कर रही थी। जीस जगह पर साफ सफाई कर रही थी। वही पर बिजली का डबल मीटर लगा है । जिसका वायर खुला था है। शशिकला की सफाई करते हुए तार छू जाने से लगा कंरेंट जिसे देख कर कुछ दूर पर खड़े उनके पुत्र अजित गोड़ ने अपनी माता की जान बचाने गए कि वह भी कंरेंट की चपेट में आने से घायल होगये और उनकी माता शशिकला को कंरेंट ने अपने आगोश में ले लिया जिनको आनन फानन में chc मेहनगर ले गये और वहां के डॉक्टर ने शशिकला की हालत गंभीर देखते ही रिफर कर दिया फिर वहां से ग्लोबल अस्पताल आज़मगढ़ ले जया गया जहां पर डॉक्टर ने शशिकला को मृतक घोषित कर दिया। इस दौरान पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पुलिस पंहुच कर जांच पड़ताल किया गया। मौके पर मीटर का वायर खुला पाया गया। शशिकला के मृत्यु के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस के द्वारा पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button