Burhanpur news:हुई रोशन गलियां मेरे प्रभु श्री राम आए है बुरहानपुर कि हर गलियां हुई रोशन सजे घाट 1लाख 8 हजार दीपो से
प्रभु श्री राम जी प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद दीपावली जैसा माहौल नजर आया ताप्ती नदी के राज घाट को 1लाख 8 हजार दीपो से सजाया गया था साथ ही विधायक अर्चना चिटनिस ने बताया कि जिस प्रकार अयोध्या के सरयू तट को सजाया जाता है उसी प्रकार आज राजघाट को भी सजाया गया शाम 7 बजे कार्यक्रम का आयोजन सार्वजनिक रूप से दीपो को जला कर किया गया और महा आरती कर घाट के दूसरी और से आतिशबाजी भी की गई सासन पुलिस बल द्वारा भी खासा इंतजाम किए गए थे
रंगमई हुई गईया निकली शोभा यात्रा
छोटे छोटे बच्चो को श्री रामजी,सीता जी,लक्ष्मणजी और हनुमान जी के रूम में सोभा यात्रा निकाली गई जिसमे जे राम जे राम जे जे राम की धुन की जाप करते हुए बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष सामिल थे वही
रंगोलियो से सजी नजर आई नगर की अधिकांश गलियां
दीप जलाकर फटाके फोड़े गए
साथ रात्रि के समय अधिकांस घरों में रामायण पाठ,भजन भी किए गए और कही जगह परसादी भी बाटी गई ये सभी के लिए बहुत बहुत शुभ रहा बुरहानपुर से रूपेश वर्मा की रिपोर्ट