गाजीपुर:अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में लीलापुर मंदिर में जलाया गया 2100 द्वीप
जय श्री राम के नारो से गूंज उठा लीलापुर गांव
रिपोर्ट: सुरेश चंद पांडे
गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के लीलापुर ग्राम सभा में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर स्थानीय गांव स्थित ठाकुर जी मंदिर व राधा कृष्ण मंदिर में 2100 द्वीप जलाया गया। लोगों के जय श्री राम के नारे से लीलापुर गांव गूंज उठा। मंदिर पर रामायण पाठ के साथ -साथ भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।वहीं कार्यक्रम के आयोजक प्रवीण सिंह ने बताया कि श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में ग्राम सभा के सहयोग से 2100 द्वीप जलायें गये।अमित सिंह ने बताया कि आज बहुत सौभाग्य का दिन है पांच सौ वर्षों बाद श्री राम लला का प्राण प्रतिष्ठा की गई।इस अवसर पर लोगों के सहयोग से ठाकुर जी कुटि पर 2100 द्वीप जलायें गये।वहीं मनचंदा उपाध्याय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर ग्रामीणों के सहयोग से 2100 द्वीप जलायें गये। उन्होंने बताया कि पांच सौ वर्षों बाद श्री राम लला का प्राण हुआ जो हम सभी के लिए गर्व की बात है।