आजमगढ़:मार्टिनगंज के पुष्पनगर में निकाली गई प्रभुश्रीराम की भब्य शोभा यात्रा
रिपोर्ट:शिवम सिंह
मार्टीनगंज-आजमगढ़:मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के पुष्पनगर गांव में सोमवार को गांव में स्थित राम मंदिर प्रभु श्रीराम की भब्य शोभा यात्रा निकाली गई जो की पुरे पुष्पनगर गांव मे सैंकडों रामभक्तो के साथ भ्रमण कराया गया जिसका नेतृत्व समाजसेवी अमीत कुमार सिंह और अनुराग सिंह जैकी के नेतृत्व में शोभा यात्रा में रथ पर श्री राम,मां सीता, लक्षमण, एवम अंजनिपुत्र पवन सुत बजरंग बली का पुजन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, शोभा यात्रा गांव के सभी पुरवा में घुमाई गई बाद में शोभा यात्रा गांव के राम जानकी मंदिर पर पहुंची जहां पर सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन चल रहा था,पूर्णाहुति के बाद वृहद भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें सभी ग्रामीण प्रसाद ग्रहण किये इस अवसर पर पवन कुमार मिश्रा, अंजनी मिश्रा ,रवि विश्वकर्मा ,सुमन सिंह, रतन उपाध्याय ,रौनक सिंह ,अजीत सिंह ,अजय कुमार सिंह, नवनीत सिंह ,अवनीश सिंह आशु, वैभव सिंह, विपुल सिंह ,अमन सिंह ,के अलावा सैकड़ो महिला पुरुष तथा बच्चे उपस्थित थे।