जौनपुर:भारतीय किसान यूनियन द्वारा गरीबों किसानों व मजदूरों की समस्याओं को लेकर किया पंचायत
रिपोर्ट-शमीम
जौनपुर ।जनपद के मछली शहर तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन द्वारा गरीबों किसानों व मजदूरों की समस्याओं को लेकर किसान पंचायत हुईlबताया जाता है कि पंचायत के अध्यक्षता खलील अहमद व संचालन धर्मराज पटेल ने की,पंचायत के अंत में सात सूत्री मांग पत्र उपजिलाधिकारी मछली शहर को दिया गया lउक्त अवसर पर राजनाथ यादव प्रदेश सचिव, भुल्लन बौद्ध, राकेश मौर्या, सुंदरलाल, रामसूरत पटेल, बाबूराम पटेल, मोहम्मद शमीम, जगदंबा प्रसाद, भूल्लन, चंद्रबली ,ओंकार नाथ ,रईस अहमद, गया प्रसाद ,हृदयनाथ पांडे ,उदय राज ,तारा, फोटो, मोमिना, शारदा ,गीता, निर्मला, सरिता, ईसराजी ,राम बुझारत, सहित तमाम लोग मौजूद रहे l