अयोध्या:राम मंदिर एनएसजी-एसपीजी कमांडो के साथ-साथ 3000 पुलिस कर्मियों की सुरक्षा घेरे में, चप्पे-चप्पे पर पुलिस चौकन्नी

सुपरफास्ट टाइम्स
प्रशांत शुक्ला ब्यूरो चीफ अयोध्या

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय पीएम का सुरक्षा घेरा पांच स्तरीय होगा। इसके लिए एटीएस के 550 कमांडो और एसपीजी के 35 जवान यहां डेरा डाल चुके हैं। अलग-अलग में सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले और जवान भी रामनगरी में चप्पे-चप्पे की छानबीन में जुटे हैं। शुक्रवार को एटीएस के कमांडो ने उदया चौराहा लेकर नयाघाट रिहर्सल भी किया है आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम वीवीआईपी का आगमन होगा। इसके लिए सुरक्षा का मजबूत खाका तैयार किया गया है। सिविल पुलिस समेत अलग-अलग एजेंसियों के लगभग 30,000 से अधिक जवान पहुंच चुके हैं। इनमें प्रधानमंत्री की सुरक्षा पर सर्वाधिक फोकस है। इसके लिए पांच स्तरीय अभेद्द सुरक्षा घेरा तैयार किया जाएगा प्रधानमंत्री के पास सबसे पहले एसपीजी के बॉडीगार्ड होंगे। यह जवान असॉल्ट राइफल, ऑटोमेटिक गन, 17 एम रिवॉल्वर समेत अन्य आधुनिक असलहों से लैस होंगे। अगले स्तर में एसपीजी के कमांडो रहेंगे। इसके बाद एनएसजी के खतरनाक ब्लैक कैट कमांडो सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे।
इसके साथ-साथ आज 12:00 बजे रात के बाद पूरी अयोध्या का बार्डर सीज हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button