मऊ:घोसी के बीबीपुर निवासी सुबाष चंद्र शर्मा बने अपनादल एस के शिक्षक मंच के प्रदेशमहासचिव
घोसी।मऊ।अपनादल एस द्वारा नवनियुक्त शिक्षक मंच के प्रदेश महासचिव सुबास चन्द्र शर्मा।
रिपोर्ट: अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:घोसी क्षेत्र के बीबीपुर निवासी एवं इंदारा करीमाबाद स्थित मोहम्मद अली इंटर कालेज में जीव विज्ञान के शिक्षक सुबाष चंद शर्मा को अपना दल (एस) का शिक्षक मंच का प्रदेश महासचिव बनाये जाने पर क्षेत्रीय लोगों ने बधाई देने के साथ खुशी इजहार करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
अपना दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर रामचन्द्र पटेल की संस्तुति पर अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की अनुमोदन के उपरान्त सुबाष चंद शर्मा को शिक्षक मंच का प्रदेश महासचिव घोषित करने से उनके समर्थकों के साथ क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त हो गई।लोगो ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी का इजहार करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।इस अवसर पर अहमदुल्लाह एडवोकेट,रमेश सिंह पटेल,रुदल राजभर ,बदामा प्रसाद ,हिसामुद्दीन,बुधिराम चौहान, सुदामा यादव,सुदर्शन कुमार,विपिनबिहारी पाठक आदि ने बधाइयाँ प्रेषित करने वालों में शामिल रहे।