संवेदना 2 रक्तदान , कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
देवरिया । सामाजिक संस्था निफा एवं स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी (यूथ ब्रिगेड) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अभियान संवेदना 2 के अंतर्गत 16 मार्च से वृहद रक्तदान शिविर में रक्तदान , शिविर का शुभारंभ हुआ
रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि यूपी0 पुलिस का0 सौरभ त्रिपाठी ने किया । शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के सम्मान में 16 मार्च से 23 मार्च तक जिला ब्लड बैंक पर आयोजित इस शिविर में उत्तर प्रदेश के शामली के दिनेश के बाद देवरिया के रुद्रपुर निवासी संकटमोचन चतुर्वेदी ने अपना रक्तदान कर संवेदना 2 अभियान के दूसरे डोनर बनकर जिले का गौरव बढ़ाया साथ आदित्य पाण्डेय, मनीष सिंह, मोनू मद्धेशिया, अवनीश मद्धेशिया, उमेश, मनीष मद्धेशिया, सूरजप्रताप शाही, प्रवीण पाण्डेय सहित अन्य रक्तदानियों ने रक्तदान किया । रक्तदनियों के रक्तदान करने का यह सिलसिला अनवरत 23 मार्च तक चलेगा ।
निफा द्वारा संवेदना 2 के अंतर्गत पूरे विश्व में 2400 रक्तदान शिविरों के माध्यम से 150000 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है ।
प्रत्येक रक्तदान करने वाले रक्तदानी को निफा द्वारा शहीदों के परिजनों के डिजिटल आटोग्राफ युक्त सर्टिफिकेट व डोनर कार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
आयोजक निफा जिलाध्यक्ष सन्तोष मद्धेशिया वैश्य ने शहीदों के सम्मान में बढ़ चढ़कर जिले की सामाजिक संस्थाओं एवं युवाओं से रक्तदान करने की अपील की ।
इस दौरान सुबोधचंद्र पांडेय, शरद तिवारी, विक्रांत, शिवम पाण्डेय, रोशन गुप्ता सहित यूथ ब्रिगेड के अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।