आजमगढ़ में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर:पोखरी की भूमि पर अवैध रूप से काफी दिनों से था कब्जा, प्रशासन ने की कार्रवाई

Bulldozer on encroachment in Azamgarh: Pokhari land was illegally occupied for many days, administration took action

आजमगढ़।निजामाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सुराई में पोखरी की जमीन पर अवैध रूप से गांव निवासी नसीम पुत्र ऐनुल द्वारा विगत कई वर्षों से अवैध कब्जा करके पक्का मकान बनाकर रह रहे थे जबकि सन 2019 में 15 सी की रिपोर्ट लगने के बाद 2021 में बेदखली का आदेश भी हो चुका था गांव के लोगों को पानी बहाने की समस्या होने पर गांव के अतीक पुत्र हकीमुद्दीन द्वारा तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की थी जिस पर अधिकारियों द्वारा मौके का स्थलीय निरीक्षण करवा कर नापी करके 15 दिन पूर्व नोटिस चश्पा कर दिया गया था नोटिस मिलने के बाद अतिक्रमण कर्ता द्वारा शुक्रवार को बाउंड्री वॉल और गेट तोड़कर हटा लिया गया था लेकिन आज शनिवार को नायब तहसीलदार मय फोर्स मौके पर जाकर बाकी बचे हुए कब्जे को जेसीबी से ढहा दिया l इस मौके पर नायब तहसीलदार आदर्श सिंह कानूनगो अच्छे लाल यादव लेखपाल हिमांशु सोनकर, और कमलेश यादव मौके पर उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button