यूपी पुलिस परीक्षा में किराए पर लिए थे फ्लैट,6 लैपटॉप से चला रहे थे गैंग
रिपोर्ट अशहद शेख
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक का मास्टरमाइंड रवि अत्री और उसका साथी विक्रम पहल (दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल) बेहद शातिर हैं। इसी विभाग के एक पुलिसकर्मी विक्रम पहल और रवि अत्री दिल्ली में किराए के फ्लैट में रहते थे और यहीं से पूरा गिरोह चला रहे थे। फ्लैट एक ही व्यवसाय के लिए किराए पर लिया गया था और ऑनलाइन परीक्षाओं का पूरा सेटअप एक ही था। जगह में। जब भी कोई परीक्षा होती थी तो यहां पांच से छह लैपटॉप लगा दिए जाते थे और नकल कराने के लिए परीक्षा केंद्र के कंप्यूटरों को रिमोट से ले लिया जाता था।यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक करने के आरोप में रवि अत्री को एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने गिरफ्तार किया था। रवि अत्री के साथ ही रवि को संरक्षण देने वाले दिल्ली पुलिस के दो आरोपियों विक्रम पहल और एक अन्य के नाम सामने आए थे. इन दोनों की शह पर रवि अत्री ने पटेलनगर इलाके में एक फ्लैट किराए पर लिया था. दरअसल, विक्रम और एक अन्य पुलिसकर्मी रॉबिन एक ही फ्लैट में रहते थे। रवि अत्री ने जिन-जिन जगहों पर ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने के लिए कंप्यूटर लैब बनाई थी, वह उसी फ्लैट में बैठता था। जब भी परीक्षा में नकल होती थी तो पूरा कमांड सेंटर बनाने के लिए यहां पांच से छह कंप्यूटर लगाए जाते थे। फिर वे कंप्यूटर लैब के कंप्यूटरों को दूर से ले लेते थे और परीक्षा में घुसपैठ करते थे। ठगी के बाद विक्रम ने ये लैपटॉप, राउटर और अन्य सामान अपने पास सुरक्षित रख लिया। इसी मामले में अब एसटीएफ विक्रम पहल (दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल) और पुलिस विभाग में उसके सहकर्मी रॉबिन की तलाश कर रही है। उनकी गिरफ्तारी के बाद सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, लैपटॉप और अन्य सामान बरामद किए जा सकेंगे, साथ ही गिरोह के नेटवर्क को तोड़ने में भी मदद मिलेगी। गिरफ्तारी के बाद रवि अत्री को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। आरोपियों को अब पूछताछ के लिए एसटीएफ रिमांड पर लेगी। आरोपी रवि अत्री की निशानदेही पर अंकित, विक्रम पहल और उसके साथी रोबिन समेत दर्जनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जाएगा। मामले में आरोपियों पर गैंगस्टर लगाने की भी तैयारी कर रही है। विक्रम पहल और उसके अन्य साथियों समेत गिरोह के कई आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। वहीं रवि को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी और कुछ स्थानों पर कार्रवाई की जानी है।-बृजेश सिंह, एएसपी एसटीएफ।