यूपी के कुशीनगर के समाजसेवी सुदामा सिंह पटेल को श्री मुख जन कल्याण सेवा संस्थान ट्रस्ट का जिलाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर समर्थकों में खुशी की लहर
यूपी के कुशीनगर जिले के नगरपंचायत खड्डा निवासी समाजसेवी सुदामा सिंह पटेल को श्री मुख जन कल्याण सेवा संस्थान (ट्रस्ट)अपना जिलाध्यक्ष मनोनीत किए जाने उनके सगे संबंधी हित मित्रों ने मिठाई खिलाकर स्वागत किया और हार्दिक शुभकामनाएं दीं। श्री मुख जनकल्याण सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद मणि त्रिपाठी व राष्ट्रीय सचिव द्वारा सुदामा सिंह पटेल को नगर पंचायत खड्डा में संचालित श्री मुख जनकल्याण सेवा संस्थान ( ट्रस्ट ) के कार्यालय पर फूल मालापहनाकरजिलाध्यक्षमनोनीत करते हुए मनोनय पत्र सौंपकर तथा मुह मीठा कर उज्जवल भविष्य की कामना की । जिलाध्यक्ष मनोनीत होने के बाद सुदामा सिंह पटेल ने कहा कि श्री मुख जनकल्याण सेवा संस्थान द्वारा मुझे जिलाध्यक्ष का सम्मानित पदभार दिया गया है उसके लिए सभी कार्यकारिणी सदस्यों को बहुत बहुत धन्यवाद। मैं इस पद का सदुपयोग करते हुए समाज हित और लोक हित का कार्य जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करूंगा। उन्होंने कहा कि इस संस्थान के माध्यम से जनहित में हम समाज में जागरूकता, सामाजिक सेवा, गरीबो के उत्थान तथा गरीबों को रोजगार का माध्यम उपलब्ध कराना ही इस संस्था की पहली प्राथमिकता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद मणि त्रिपाठी ने बताया कि हमारी संस्थान का मुख्य उदेश्य समाज में हो रहे बुराइयों को रोकने के लिए तथा समाज में हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए संस्था काम करेगी,गरीबों को आर्थिक रूप से मदद करना
,आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को समान अवसर प्रदान करना
,महिलाओं को रोजगार प्रदान करने की सुविधा,शैक्षणिक क्षेत्र में विभिन्न कक्षाओं के कमजोर विद्यार्थियों के लिए कोचिंग सेंटर की व्यवस्था,महिलाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार प्रदान करना,युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की व्यावसायिक दैनिक जैसे सिलाई कढ़ाई बनाई पेंटिंग स्क्रीन इलेक्ट्रिक वायरमैन यंग मोटर मैकेनिक टीवी ट्रेनिंग कंप्यूटर संगीत इसकी अतिरिक्त फल संरक्षण को व्यवस्था प्रदान करना,समाज कल्याण हेतु विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं परयोजनाओं को लोगों तक पहुंचाना,गरीबी और निर्बल लोगों की मदद करना तथा गरीबों में भोजन कराना
सुदामा सिंह पटेल को जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर राजू कुमार , सुनिल कुमार , योगेन्द्र , ओमप्रकाश सिंह , मुन्ना गोड , अनिल पटेल आदि लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए मिठाई खिलाकर बधाई दीं।