Burhanpur news:फिर मचा हड़कम सख्ती से नजर आए नए यातायात प्रभारी हंसकुमार झिंझोरे
बुरहान पुर:यातायात और अतिक्रमण करने वालो को सही दिशा में लाने के लिए नियम तोड़ने वालो को बुधवार दोपहर को यातायात प्रभारी हंस कुमार झिंझौरे फिर नए अंदाज में नजर आए
कही जगह करवाही करते हुए
इंदौर इच्छापुर हाइवे पर जहा देखा गया की कही कई वाहन गलत तरीके से खड़े नजर आए जिसे देखते हुए कही वाहनों की चलानी करवाई की गई तो कही वाहन चालक मौजूद नहीं होने पर टायर की हवा निकाल दी गई जिसे देखते हुए वाहन चालकों में हडकम मच गया प्रभारी से बात करने पर कई जानकारी ली गई और ये भी बताया गया कि कार्यवाही प्रतिदिन जारी रहेगी
आए नेताओ के फोन
यातायात प्रभारी जब कार्यवाही कर रहे थे तब एक रसूखदार द्वारा नेता से बात करवाने पर भी अपनी वर्दी का मान रखते हुए यातायात प्रभारी ने अपनी कार्यवाही जारी रखी जिससे की आगे ऐसी कोई गलती ना दोहराए जाए।
बुरहानपुर से रूपेश वर्मा की रिपोर्ट