Bhairam Yatra breaking news:दोपहर के समय सड़क भीषण हादसा,चार चाकी व दो चाकी वाहनों में भिड़ंत से भिषण सड़क हादसा दो की घटनास्थल पर मौत
रिपोर्ट:सैयद गनी
अमरावती:शिरजगांव कस्बा पोलिस स्टेशन अंतर्गत परतवाड़ा बैतूल मार्ग बहिरम स्थित पेट्रोल पंप के सामने सड़क हादसा हुआ, बहिरम बाबा की यात्रा शुरू है जहां एक घटना घटित हुई भारी संख्या में लोग दर्शन के लिए बाबा के दरबार में पहुंचकर दर्शन कर यात्रा में शामिल होकर हर रविवार शनिवार को धूमधाम से लोग बड़ी संख्या में आते हैं दर्शन और प्रसाद का लाभ उठाते हैं उसी के साथ-साथ मेले में अनेक प्रकार के मनोरंजनों व कार्यक्रमो की भी सुविधा उपलब्ध होती है इस मेले के दौरान पुलिस प्रशासन का कडा बंदोबस्त लगाया जाता है, ताकि जत्रा मेले में आने वाले लोगों के साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित ना हो हर साल यात्रा में आने वाले यात्रियों के लिए सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है उसके बावजूद भी दुर्घटनाओं का प्रमाण बढ़ता हुआ दिखाई देता है लोग अपनी दो पहिया चार पहिया वाहनों को तेज गति से चलते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं जिसमें उनकी जान चली जाती है अपने वाहनों को धीमी गति से चलाएं शांतिपूर्वक तरीके से चलाई जाने की अपील पुलिस प्रशासन द्वारा की जाती हैबहिरम यात्रा का लाभ आनंद उठाएं अनेक प्रकार के खाने के पकवानों का भी यहां इंतजाम किया जाता है समस्त समाज के लोग शनिवार रविवार के दिन बडी मात्रा में आनंद लेने के लिए लाखों की संख्या में लोग उपस्थित होते हैं
परतवाड़ा पोलिस सिरजगांव कस्बा पोलिस घटनास्थल पर दाखल,हुआ था।घटनास्थल से तुरंत सड़क भीषण हादसे में दोनो के शव को घटनास्थल पर मौजूद लोगों और पुलिस कर्मियों की मदद से एंबुलेंस के माध्यम से अचलपुर उप जिला सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम लिए भेजा गया।मिली जानकारी के अनुसार कार क्रमांक MH40 AR,2790,
मोटरसाइकिल क्रमांक,MH27 BA 6295,इन दोनों वाहनों की टक्कर में 1-ऋषिकेश सुरेश चव्हाण वय 22 वर्ष रहेवासी टपालपुरा परतवाड़ा,2-शैलेश राजेश सिंगसारवे वय 26 वर्ष दोनों भी रहेवासी टपालपुरा परतवाड़ा रहेवासी की घटनास्थल पर मौत हो चुकी थी शिरजगांव कस्बा पोलिस स्टेशन में गुनाह दाखिल किया गया
आगे की जांच पड़ताल शिरजगांव कस्बा पोलिस द्वारा की जा रही है।