आजमगढ़ में नवजात शिशु की रहस्यमई मौत,वजह जानने में जुटा मुहकमा
रिपोर्ट सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़:आजमगढ़ जिले के अहिरौला क्षेत्र में नवजात शिशु की रहस्यमई मौत दिल दहला देने वाली घटना आई सामने।आपको बताते चलें की बीते दिनों मेहियापार के निजी अस्पताल में हुई जच्चा की मौत का मामला अभी सुलझा ही नहीं था की जन्म लेने वाले बच्चे कि शुक्रवार की रात 10:00 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही दंग हो गए ग्रामीण बताते चलें कि 7 जनवरी दिन सोमवार को मेहियापार के निजी अस्पताल में बच्चे को जन्म देते समय मां की स्थिति बिगड़ जाने के कारण अस्पताल के डॉक्टर के द्वारा उसका ऑपरेशन कर दिया गया परंतु ऑपरेशन के बाद उसकी स्थिति और बिगड़ गई और हालत बिगड़ता देख अस्पताल के द्वारा उसे आजमगढ़ रेफर कर दिया गया आजमगढ़ पहुंचने के बाद उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया था परंतु परिजनों ने यह आरोप लगाया था की उसकी मौत सर्जरी करने वाले डॉक्टर और अस्पताल की लापरवाही के कारण हुई थी जिस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कानूनी कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सीज कर दिया गया था।परिजनों ने आरोप लगाया कि थाने में शिकायत की गई परंतु पुलिस के द्वारा उस पर एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है अभी वह मामला सुलझा ही नही की एक नया मामला सामने आ गया। कि जन्म लेने वाले बच्चों की शुक्रवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई और नवजात शिशु के पिता का आरोप है बच्चों के ननिहाल के लोगों द्वारा ही उसके साथ कुछ ऐसी घटना की गई जिससे उसकी मृत्यु हो गई घटना के बाद बच्चों के पिता ने थाने में आकर ननिहाल पक्ष और डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर देकर शिकायत किया है कि शुक्रवार की रात 10:00 बजे मेरी सास और डॉक्टर के आदमी दर्जनों की संख्या में मेरे घर आये जबरदस्ती बच्चों को गोद में लेकर उसके साथ कुछ ऐसा किया जिससे बच्चे की नाक और मुंह से ब्लड आने लगा और कुछ देर बाद बच्चे की मृत्यु हो गई और उसके बाद जाते समय उन्होंने मुझे और मेरे परिवार वालों को सुलह न करने पर जान से मारने की धमकी भी दी जिसकी शिकायत हमने थाने पर दी है उक्त घटना की सूचना पर पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया करते हुए बच्चों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।