अमरावती:राजवीर संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान से आरिफ हुसैन ने की भेंट
राजवीर संघटन के बिच्छू टेकडी राहुल नगर स्थित कार्यालय पर मुलाकात के दौरान विविध राजनीतिक मुद्दों पर हुई चर्चा,,
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र से संवाददाता सैयद गनी की खास रिपोर्ट
अमरावती -राजवीर जनहित संघटना जहां संपूर्ण अमरावती जिले में विशेष कर अमरावती शहर के मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर एवं बडनेरा शहर में लगातार जनता में अपनी पकड़ मजबूती से बना रहा है वहीं दूसरी ओर अनेक राजनीतिक एवं समाज सेवकों का रुझान राजवीर संघटना की ओर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है इसी का एक जाता जागता रूप हाल ही में दिखाई दिया है वरिष्ठ समाज सेवक मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर के चांदनी चौक निवासी आरिफ हुसैन ने राजवीर जनहित संघटन के बिच्छू टेकड़ी राहुल नगर के कार्यालय पर पहुंच कर राजवीर जनहित संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार की भेंट लेकर शहर के विविध राजनीतिक मुद्दों एवं सामाजिक मुद्दों पर दिल खोलकर चर्चा की साथ ही राजवीर जनहित संघटना द्वारा समाज में जनता के लिए किया जा रहे कार्यों की भी प्रशंसा की इस वक्त राजवीर जनहित संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू ने वरिष्ठ समाज सेवक आरिफ हुसैन इनका पुष्पगुच्छ का देकर स्वागत एवं स्वागत एवं सत्कार किया किया इस समय राजवीर संघटन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।