महाराष्ट्र के अमरावती में बिजली चोरी रोकने महावितरण ने बनाया दामिनी पथक की की स्थापना

अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट

अचलपुर महावितरण विभागीय कार्यालय द्वारा अचलपुर विभाग क्षेत्र के अचलपुर शहर 1 , अचलपुर शहर 2,अचलपुर कैंप, दर्यापुर और अंजनगांव सुर्जी आदि उपविभागो में तात्पुरता व कायम स्वरूपी खंडित बिजली कनेक्शन की जांच के साथ ही इन क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने हेतु दामिनी पथक बनाए गए हैं थकित बिल व तात्पुरता व कायम स्वरूपी विद्युत खंडित रहने वाले ग्राहकों की जांच के साथ ही क्षेत्र में बढ़ती हुई चोरी को देखते हुए यह दामिनी पथक की विशेष तौर स्थापना अचलपुर महावितरण विभागीय कार्यालय द्वारा की गई है ये कार्यवाही कार्यकारी अभियंता संजय श्रृंगारे , अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता संजय कूटे, संजय पूरी, उपकार्यकारी अभियंता सतीश नंदवंशी, तुषार गांजरे,सहय्यक अभियंता हर्षपाल सावतकर , शिवराज बावने, इनके मार्गदर्शन में महिला अधिकारी कर्मचारी योजना चौहान, प्रियंका काले, हर्षा काले, मेघा देवगडकर, प्रांजल पाठक , समीक्षा मोहोड , आंचल महल्ले, सेजल राउत, पायल ढेरे, काजल गजभिये, कोमल बांबडे, कीर्ति पाकधाने, ऋतुजा सांभारे, श्रद्धा पिहुलकर, धनश्री सावरकर , वंदना भलावी, मनीषा चराटे, वैशाली गावंडे,क्षेत्र में जाकर जांच कर कार्यवाही कर रहे हैं इस समय कार्यकारी अभियंता संजय श्रृंगारे इन्होने बिजली ग्राहकों से आह्वान किया की थकीत व चालू बिजली बिल भरकर महावितरण को सहकार्य करे बिजली चोरी ना करते हुऐ अधिकृत बिजली कनेक्शन ले अन्यथा बिजली अधिनियम 2003 के अनुसार कार्यवाही की जाएगी अंजनगाव पथरोट अचलपुर परतवाड़ा में महावितरण द्वारा कार्यवाही की जा रहि हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button