Burhanpur news:नशा से मुक्ति ,समाज के लिए आवश्यक,समाजसेवी ने शालाओं में जाकर विद्यार्थियों को नशा मुक्ति के दिए संदेश
राहुल खंडेराव जिला ब्यूरो बुरहानपुर (मध्यप्रदेश)
बुरहानपुर जिले के ग्राम शेखापुर की शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में आज नशा मुक्ति के अंतर्गत कार्यक्रम किया गया जिसमें प्रमुख रूप से उपस्थित समाजसेवी मनोज महाजन ने उपस्थित शाला स्टाफ और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हमें समाज में खुशियाली लाना है और अपने परिवार , गांव ,देश व समाज को प्रगतिशील मार्ग पर ले जाना है तो हमे समाज से नशे की बुराई को जड़ से समाप्त करना पड़ेगा ,इसके लिए हम सभी को एकजुटता के साथ संगठित होकर नशा के विरोध में लोगो को जागरूक करना होगा, तब कही जाकर के हमारा समाज संस्कारित होंगा और हम सब विकास के लिए अग्रसर हो पाएंगे । महाजन ने कहा कि समाज में नशा बड़ी तेजी से फेल रहा है जिसमे सबसे ज्यादा समाज का युवा वर्ग ही चपेट में आ रहा है जो आने वाले भविष्य के लिए एक बहुत खतरे का संकेत है । सबसे पहले उसके लिए स्कूल के छात्र छात्राओं को इन सब वातावरण से दूर रहना पड़ेगा इसलिए महाजन सभी शालाओं में जाकर छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति के संदेश दे रहे है । मनोज महाजन यह समाज सेवा का कार्य करीब 15 वर्षो से निःस्वर्थ कर रहे है । उनका समाज के सभी लोगो से आग्रह है कि आप सभी एक साथ होकर देश को नशा से मुक्ति दिलाए जिससे परिवार के साथ साथ देश का भी विकास हो क्यों की सबका साथ ही देश का विकास करेेंगा।
प्राचार्य राजेश प्रसाद शुक्ला ने जताया आभार
इस दौरान कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्राचार्य राजेश प्रसाद शुक्ला ने आए हुए समाजसेवी का एवं छात्र छात्राओं के साथ शाला स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल समाज के उत्थान एवं देश व क्षेत्र के विकास के लिए सदैव अग्रणी कदम बढ़ाते हुए आप सबके साथ तत्परता से खड़ा है । और हम भी आप सभी से निवेदन करते है कि समाज से नशे जैसी बुराई को समाप्त करने के लिए हम सब एकत्रित होकर के इस संकल्प को मजबूत बनाए और एक साथ आगे बढ़े ।