आजमगढ़:सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़:फूलपुर कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार का जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया के इन्स्टाग्राम प्लेट फार्म पर एक व्यक्ति चन्दन कुमार पुत्र अज्ञात निवासी कादीपुर थाना जहानागंज आजमगढ द्वारा विशेष धर्म समुदाय के अराध्य को आपत्तिजनक कमेन्ट पोस्ट किया गया, उक्त कमेन्ट विमर्शित और विद्वेषपूर्ण धार्मिक विश्वासों का एवं धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आशय से किया गया है जिससे वर्गों मे शत्रुता और वैमनस्य की भावना उत्पन्न हो रही है । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 18/24 धारा 295ए/505(2)/504 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ दर्ज हुआ है ।
सोमवार को नि0अ0 रफी आलम मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चन्दन कुमार 18 वर्ष पुत्र धर्मदेव राम निवासी हिमितियापुर (दौलताबाद) थाना जहानागंज को रोडवेज बस स्टैण्ट चाय की दुकान से दोपहर लगभग 1 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद मोबाइल बरामद किया गया।