आजमगढ़:शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट:राहुल पांडे
आजमगढ़:सरायमीर पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक 03.01.2024 को वादिनी मुकदमा द्वारा शिकायत किया गया था कि वादिनी को अभियुक्त समीर पुत्र सेराजुद्दीन सा मु/ग्रा कमालपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया तथा वादिनी द्वारा अभियुक्त के बच्चे को जन्म देने के बाद अभियुक्त ने वादिनी के बच्चे को अपने से इंकार करते हुए वादिनी को भद्दी भद्दी गालियां देते हुये भगा दिया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 03/2024 धारा 376/323/504/506 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।शनिवार को निरीक्षक अपराध सूर्यवंश यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त समीर पुत्र सेराजुद्दीन सा मु/ग्रा कमालपुर था सरायमीर जनपद आजमगढ़ उम्र-25 वर्ष को शेरवा नहर पुलिया से सुबह लगभग 09:35 बजे गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।