मऊ:घोसी तहसील के मोहम्मद पुर हसनपुर की ग्रामीण महिलाओं ने समस्याओं को लेकर तहसील पहुंच कर किया प्रदर्शन

घोसी/मऊ:मोहम्मद पुर हसनपुर की समस्याओं को लेकर घोसी तहसील पर प्रदर्शन करती महिलाएं।

रिपोर्ट: अशोक श्रीवास्तव

  1. घोसी/मऊ:घोसीतहसील क्षेत्र के मोहम्मदपुर हसनपुर निवासी महिलाओं ने शनिवार को तहसील पहुंच कर सार्वजनिक नाली आदि के निर्माण आदि को लेकर प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग किया।इसको लेकर एसडीएम सुमित सिंह ने उचित कार्यवाही की बात कही।
    मोहम्मदपुर हसनपुर गांव निवासनी फुलादेवी, प्रमिला, मंजू, ,इशरवती, किस्मती,इशरावती देवी, गीता,नीतू, बिंदु, गीता, मंती कौशल्या,राजू आदि घोसी तहसील पहुंच कर एसडीएम सुमित सिंह को ज्ञापन सौंप कर आरोप लगाया कि गांव के प्रधान द्वारा हम लोगो के मोहल्ला में नाली का निर्माण नही करा रहे है।जिसके चलते घरों का गंदा पानी, शौचालय का पानी रास्ते पर बह कर सड़न पैदा कर रहा है।कुछ लोग अपने सहन में गढ्ढा खोद कर गन्दे पानी को इकट्ठा कर रहे है।वह भी सड़ कर बदबू कर रही है।जिससे बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है।आने जाने में भी परेशानी हो रही है।यह भी आरोप लगाया कि प्रधान द्वारा राजस्वविभाग द्वारा चिन्हित भूमि की जगह जलगाह की भूमि पर जलमिशन की पानी टँकी निर्माण करवाने के प्रयास में है।इसके चलते हम ग्रामवासियों को परेशानी हो रही है।इस अवसर पर कौशल्या,बिंदु देवी, गीता,रबड़ी देवी, ज्योति,सोनमती,शुभावती, मंती, राजू राम,कमाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button