रसड़ा जिला प्रमुख अंजनी यादव व शानू शर्मा जिला संयोजक 

श्री बजरंग पीजी कॉलेज सिकंदरपुर में भूगोल विषय के सहायक आचार्य श्री अंजनी यादव को रसड़ा जिले का जिला प्रमुख बनाया गया    शानू शर्मा को जिला संयोजक बनाया गया। 

 

रिपोर्टर संजय सिंह

रसड़ा (बलिया) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रांत का चार दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग कुशीनगर के खड्डा में संपन्न हुआ। चार दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग का शुभारंभ अभावी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर राजशरण शाही राष्ट्रीय मंत्री श्री अंकित शुक्ल, प्रांत अध्यक्ष डॉ राकेश प्रताप सिंह, प्रांत मंत्री श्री मयंक राय एवं प्रांत संगठन मंत्री श्री हरदेव जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया जिसमें17संगठनात्मक जिलों से कुल 214 कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। जिसमेंश्रीबजरंग पी जी कालेज सिकन्दरपुर में भूगोल के सहायक आचार्य अंजनी यादव को जिला प्रमुख रसड़ा जिला का बनाया गया व शानू शर्मा को जिला संयोजक बनाया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर अभ्यास वर्ग में ‘राष्ट्र पुनर्निर्माण’ में हम अपनी भूमिका कैसे सुनिश्चित करें इस विषय पर व्यापक चर्चा हुई तथा इस वर्ष के आगामी कार्य योजनाओं का निर्धारण किया गया। अभाविप प्रांत अभ्यास वर्ग में पुण्य श्लोक अहिल्याबाई होलकर व संघ शताब्दी वर्ष और पंच परिवर्तन विषय पर कार्यकर्ताओं को उद्बोधन किया । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो० राजशरण शाही ने कहा कि,” अभाविप की यह सांगठनिक यात्रा छात्र हित व सामाजिक उत्थान के अनंत स्वर्णिम अध्यायों को समेटे हुए है। आगामी दिनों में अभाविप की ऐसी योजना है कि इस अध्याय में ऐसे ही और भी किस्से जुड़े, इसके लिए अधिक चिंतन और समस्याओं के समाधान हेतु कार्य करने की दिशा में आगे बढ़ेगे। इन्ही कार्यों के साथ कार्यकर्ता का व्यक्तित्व का भी निर्माण हो,जिसे भी कार्य किया जाएगा जिससे वह कार्यकर्ता अपने ध्येय को यात्री के रूप में ‘राष्ट्र का पुनर्निर्माण’ में सार्थक प्रयत्न कर सके।

Related Articles

Back to top button