शाम छह बजे तक सलेमपुर में 51 एवं बलिया में 51.84 फीसदी मतदान
ईवीएम मशीन खराब होने के कारण कुछ स्थानों पर देर शाम तक चलता रहा मतदान भाजपा, सपा, बसपा व अन्य प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला मतदान पेटी में बंद फोर्स की कड़ी सुरक्षा के बीच लोकतंत्र का महापर्व हुआ संपन्न
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया। लोकसभा चुनाव के मतदान का महापर्व शनिवार को फोर्स की कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिढंग से संपन्न हो गया। सातवें व अंतिम चरण के लिए 57 सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ। इससे पहले लोकसभा की 486 सीटों के लिए छह चरणों में मतदान सम्पन्न हो चुका है। अब लोकसभा की सभी 543 सीटों पर वोटिंग सम्पन्न हो चुकी है। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब चार जून को वोटों की गिनती की जाएगी। इसी क्रम में बलिया जिले में लोकसभा 71 सलेमपुर में शाम छह बजे तक 51 फीसदी तथा लोकसभा 72 बलिया में शाम छह बजे तक 51.84 फीसदी मतदान पड़े। जबकि कुछ स्थान पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण समाचार लिखे जाने तक मतदान चल रहा था।
आपको बता दें कि बलिया लोकसभा 72 से भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर, इंडिया गठबंधन से सनातन पांडेय, बहुजन समाज पार्टी से ललन सिंह यादव, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से रामनिवास गोंड, एसपीएसपी से रविकांत सिंह, बीएमपी से अवधेश वर्मा, आजाद समाज पार्टी से सूर्यबली तथा निर्दल के रूप में अशोक कुमार गुप्ता, प्रकाश कुमार, सुमेश्वर, रंजना, मणिद्र, शेषनाथ राम है। जबकि लोकसभा 72 सलेमपुर से भाजपा से रविंद्र कुशवाहा, इंडिया गठबंधन रमाशंकर राजभर, बसपा से भीम राजभर, जेकेपी राष्ट्रवादी से जय बहादुर, बीएमपी से श्री कृष्ण, बीएमपी से श्री नारायण मिश्र, एसपीएसपी से सूर्य प्रकाश गौतम तथा निर्दलीय से अमरेश ठाकुर व सद्दाम है।
घंटे दर घंटे का वोट प्रतिशत एक नजर में…..
लोकसभा 72 बलिया
समय वोट प्रतिशत
10 बजे तक 13.14 प्रतिशत
11:30 बजे तक 27.80 प्रतिशत
2 बजे तक 37.09 प्रतिशत
4 बजे तक 46.54 प्रतिशत
5:30 बजे तक 50.56 प्रतिशत
6 बजे तक 51.84 प्रतिशत
………………………..
कुल मतदान प्रतिशत—
…………………………
लोकसभा 71 सलेमपुर
समय वोट प्रतिशत
10 बजे तक 14 प्रतिशत
11:30 बजे तक 27.94 प्रतिशत
1:30 बजे 37.05 प्रतिशत
3 बजे तक 46.48 प्रतिशत
5:30 बजे तक 50.21 प्रतिशत
6 बजे तक 51 प्रतिशत