मऊ:18वर्ष पूर्ण कर चुके युवा क्यूआर कोड स्कैन कर बने मतदाता एसडीएम सुमित सिंह
नेशनल महिला पीजी कालेज नादवासराय घोसी में लगे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का निरीक्षण कर युवाओं को जागरूक करते एसडीएम सुमित सिंह।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी। नेशनल महिला पीजी कालेज नादवासराय के प्रांगण में एसडीएम सुमित सिंह की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम के तहत कैम्प लगा कर युवा मतदाताओं को जागरूक कर उनसे फार्म भरवाने के साथ उनके नाम को ऑनलाइन किया गया।क्यूआर कोड के माध्यम से मतदाता बनने की भी जानकारी देकर जागरूक किया गया।बड़ी संख्या में विद्यार्थी मतदाता बने।इस अवसर पर एसडीएम सुमित सिंह ने युवा मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि जिनकी उम्र 1जनवरी24 को 18वर्ष हो गयी है वे सभी आपने विद्यालय में लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर उसमें मांगी गई जानकारियों को दर्ज कर बिना बूथ पर गए ही मतदाता बन सकते है।साथ ही महाविद्यालय में लगे मतदाता जागरूकता कैम्प में उपस्थित बीएलओ से सम्बंधित फार्म को लेकर और भर कर मतदाता बने।युवा मतदाता ही अच्छी सरकार चुनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।स्वंम मतदाता बने और दूसरों को भी मतदाता बनने में सहयोग करते रहे।वीआरसी शकील अहमद ने उपस्थित लोगों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित फार्म 6,7,8 एवं अन्य के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए मतदाता बनने के लिए जागरूक किया।इस अवसर पर बीडीओ बड़राव कलाधार पाण्डेय, वीआरसी शकील अहमद, दीपक कुमार, एजाज अहमद, नुरुल हसन, विनोद कुमार, योगेंद्र यादव, राजेश यादव आदि के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।