विगत वर्ष के बाद इस वर्ष भी परमहंस आश्रम पर हुआ भव्य भंडारे
रिपोर्ट सुमित उपाध्या
अहरौला/आजमगढ़:विगत वर्ष के बाद इस वर्ष भी परमहंस आश्रम पर हुआ भव्य भंडारे का आयोजन
हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर ओम भगवान व महर्षि अड़गड़ानंद महाराज की प्रतिमा का दर्शनकर प्रसाद ग्रहण किया,नव वर्ष के उपलक्ष में आज 1 जनवरी 2024 दिन सोमवार को अहिरौला ब्लॉक अंतर्गत परमहंस आश्रम फत्तेपुर में क्षेत्र वासियों द्वाराविश्व गुरु अड़गड़ानंद महाराज की कृपा एवं सानिध्य में भंडारे का आयोजन किया गया जहां स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के प्रतिमा का दर्शन एवं प्रसाद ग्रहण करने के लिए दूरदराज़ से लोग काफी संख्या में पहुंचे भंडारे का आयोजन सुबह 11:00 बजे से आरम्भ होकर देर शाम तक चलता रहा भंडारे के पूर्व यथार्थ गीता के पाठ का आयोजन किया गया मास्टर जी महाराज के मुखारविंद से भक्त सत्संग का रसपान कर आनंदित हुए तथा प्रसाद ग्रहण कर प्रफुल्लित मन से क्षेत्र में सुख समृद्धि एवं शांति की मनोकामना कर नव वर्ष का उत्सव मनाते देखें गये भंडारे की पूर्व संध्या पर मास्टर जी महाराज जी द्वारा यथार्थ गीता का प्रवचन का भक्तों को रसपान कराया गया भंडारे में लोगों को प्रसाद के रूप में पूरी सब्जी चावल दाल एवं मिष्ठान का प्रबंध किया गया था परमहंस आश्रम के महाराज कमलेश जी द्वारा भंडारे में आए हुए भक्तों को यथार्थ गीता की पुस्तक निशुल्क वितरित की गई भंडारे में आए हुए विशिष्ट जनों को कमलेश जी महाराज द्वारा यथार्थ गीता की पुस्तक एवं अंग वस्त्र प्रदान किया गया और अंत में कमलेश जी महाराज द्वारा भंडारे में सहयोगात्मक भूमिका निभाने वाले सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया ।