आजमगढ़:मकान में लगे लोहे के दरवाजे को चोरों ने किया गायब
अहरौला स्थित एक मकान में लगे लोहे के दरवाजे को चोरों ने किया गया गायब
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़:अहरौला थाना क्षेत्र के मतलूब पुर गांव निवासी सच्चिदानंद मोदनवाल उर्फ प्रेम सागर मोदनवाल का एक दूसरा घर अहरौला बाजार के धर्मशाला पर स्थित है जिसमें काफी वजनदार लोहे का दरवाजा लगा हुआ था जिसको बीती रात चोरों ने दरवाजे का नट बोल्ट खोलकर दरवाजा उठा ले गए प्रार्थी ने बताया कि अभी वह मेरा घर बन रहा है उसकी छत नहीं लदी है और उसमें दरवाजा लगा हुआ था बीते रात को चोरों ने दरवाजे के नट बोर्ड खोलकर मेरा दरवाजा उठा ले गए काफी खोज करने के बाद भी दरवाजे का कुछ पता नहीं चला प्रार्थी ने बताया कि पूर्व में इसी घर में लगे समरसेबल को भी चोरों के द्वारा चुरा लिया गया था जिसकी सूचना मैंने थाने पर दी थी लेकिन उसका भी कुछ पता नहीं चल पाया है बीते कुछ महीने बाद ही मेरे घर पर दूसरा वाक्य है जिसमें चोरों ने मेरे घर पर करीब 2 कुंटल के लोहे के लगे दरवाजे को उसका नट बोल्ट खोलकर उठा ले गए प्रार्थी को जब सुबह जानकारी हुई तो प्रार्थी ने इसकी सूचना थाने पर लिखित रूप से दी और उचित कार्रवाई करने की मांग किया ।।