आजमगढ़:प्राचीन शिव मंदिर मुहम्मदपुर लाटघाट के महात्मा साधुसंत को समाजसेवी रामाश्रय राय जमसर ने दिया कंबल तो साधु ने दिया आशीर्वाद
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आज़मगढ़:सगड़ी तहसील क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिर मोहम्मदपुर लाटघाट पर विगत कई वर्षों से चारपाई पर पड़े ग्रामीणों के सहयोग से साफ सफाई की जाती है ।
बता दें कि यह संत जब कम उम्र के थे ,नाबालिक थे तभी से इस मंदिर पर रह रहे हैं और आज भी इसी मंदिर पर सेवा करते हुए आज बीमार की हालत में है। कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए जमसर गांव निवासी समाजसेवी रामाश्रय राय द्वारा कंबल दिया गया ।बताया कि और भी जो जरूरत होगी उसे पूरी की जाएगी। समाज सेवी रामाश्रय राय (सभापति )ने बताया कि इस तरह के साधु संत महात्मा बिरले ही मिलते हैं। जो बिना स्वार्थ और लालच के निस्वार्थ भाव के भगवान के भक्त हैं और शिव मंदिर पर 50 वर्ष से पूजा करते आ रहे हैं ।नहीं तो आज के जमाने में ऐसे साधु संत मिलना मुश्किल है। कहां कि और भी जो जरूरतमंद लोग हैं ।उन्हें भी कंबल देकर सम्मानित किया जाएगा और उनकी आवश्यक आवश्यकता को भी पूरी की जाएगी।
इधर एक सप्ताह से ठिठुरन भरी ठंड पड़ रही है ।नौजवान व्यक्ति कांप जा रहा है तो बूढ़ों की क्या हालत होगी।
रामाश्रय राय की तरह के ऐसे कार्य से समाज के लोगों द्वारा काफी सराहना होती रही है ।विगत कई वर्षों से जरूरतमंदों में आवश्यक आवश्यकता के अनुसार कंबल आदि का वितरण किया जाता रहा है। गरीब के शादी विवाह,व बिमारी में भी काम आते हैं। साथ में शिक्षक दिनेश कुमार पांडेय भी उपस्थित रहे।