Azamgarh:चोरी की 04 साइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
चोरी की 04 साइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
आज दिनांक- 15.09.2024 को उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद पटेल मय हमराह चेकिंग केक दौरान अभियुक्त रोहित कुमार पुत्र जीवन लाल निवासी डीएवी काशीराम आवास थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 28 वर्ष को चोरी की 04 साइकिल के साथ समय 13.15 बजे गौशाला मंदिर पहाड़पुर से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
1- मु0अ0सं0 513/24 धारा 317(2),317(4),317(5) बीएनएस थाना कोतवाली आजमगढ़ को विभिन्न मुकदमों में गिरफ्तार कर लिया गया 1. मु0अ0सं0 513/24 धारा 317(2),317(4),317(5) बीएनएस
2. मु0अ0सं0 69/22 धारा 60 आबकारी अधि. थाना कोतवाली आजमगढ़