मुंबई:महामहिम राज्यपाल ने राजभवन में 45 विभूतियों को किया सम्मानित
रिपोर्ट/अजय उपाध्याय
मुंबई: शुक्रवार को राजभवन में महामहिम राज्यपाल श्री रमेश बैश के हाथों संपूर्ण महाराष्ट्र से 45 लोगों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान सभी व्यक्तियों के अपने-अपने क्षेत्र में किए गए विशेष कार्य के लिए प्रदान किया गया ।इसी क्रम में मुंबई के मानखुर्द में स्थित इंद्रा इंग्लिश हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज के संस्थापक डॉ अशोक बी गुप्ता को शिक्षा के क्षेत्र में उनके 35 वर्षों के शिक्षा और पर्यावरण के कार्य को देखते हुए सम्मानित किया गया। इस सम्मान का आयोजन प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत संगठन के द्वारा किया गया । कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक राम कुमार पाल तथा प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत संगठन की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अमिता राय द्वारा किया गया । डॉक्टर गुप्ता को सम्मान मिलने की खुशी में बड़ी संख्या में शिक्षकों ,सहयोगी वर्ग , तथा पत्रकार जगत के लोगों तथा परिजनों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी है।